आज बंगलुरु में निवासि कल्याण संघ द्वारा फ्री राशन का वितरण किया गया

आज बंगलुरु के विजयनगर इलाके के निवासि कल्याण संघ एवं मित्र के तरफ से संघ के विधायक पवन हरीश ओंकार कीनिगरानी में परिसर के कॉलोनी आयुर्वेद कॉलेज अस्पताल के कर्मचारियों को फ्री राशन का वितरण किया गया ।
कोरोना वायरस एपिडेमिक के चलते यह मदत बहोत ही सराहनीय है. एक तरफ उचित दर की दुकानों पर राशन बांटा जा रहा है वही कुछ मदत करने वाले व्यक्ति और कुछ संघटन भी इस काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है.
। इसमें दिहाड़ी मजदूरों को नि:शुल्क राशन दिया जाएगा। यदि किसी व्यक्ति, परिवार, समुदाय, कस्बा या कॉलोनी को होम क्वारांटाइन किया गया है तो उस तक होम डिलीवरी के माध्यम से राशन पहुंचाने की सुविधा दी जाएगी।
लंबे समय के पिछले कुछ दिनों के क्वारांटाइन बाद जीवन, कई लोग अभी भी बिना सही काम के मुसीबत में हैं । आज विजयनगर निवासी कल्याण संघ और संघ एवं मित्र के तरफ श्री एम एल शिवकुमार द्वारा गरीब शिक्षकों को भोजन वितरण किया ।